
विरार ; (ओमप्रकाश मिश्रा) वसई-विरार शहर महानगर पालिका चुनाव वर्ष २०१५ को लेकर वार्डों संरचना की गई । यह संरचना राज्य चुनाव आयोग द्वारा की गई । चुनाव आयोग द्वारा मनपा प्रभागों की नई संरचना के साथ ही क्षेत्र में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गयी ।
ज्ञात हो की राज्य चुनाव आयोग द्वारा मनपा के वर्ष २०११ की जन गणना के आधार वार्डों की संरचना की गयी । मनपा के ८९ वार्डों की जगह उसे बढाकर ११५ वार्ड किया गया है । वर्ष २०११ की जन गणना के आधार पर १२,३४,६९० मदताओं की संख्या बताई गयी, जिसमे ५८६०८ अनुसूचित जनजाति , ५१४६८ अनुसूचित जाती मतदाताओं की संख्या है । चुनाव आयोग ने ७४ जनरल वार्डो में ३६ वार्डो को महिलाओ के लिए आरक्षित किया है । पिछड़े वर्ग के ३१ वार्डो में १६ वार्डो को महिलाओ के लिए आरक्षित किया गया है । इसी प्रकार अनुसूचितजाति के ५ वार्डों में ३ महिलाओ के साथ ही अनुसूचित जन जाती के पांच सीटो में भी ३ महिलाओ के लिए सुरक्षित रखा गया है । विरार पश्चिम स्थित वर्तक हॉल में आयोजित इस बैठक में चुनाव अधिकारी जाधव , उपायुक्त संगिता दयगुडे ,उपायुक्त आजिज शेख ,सहायक उपायुक्त सुधाकर संख्ये , सहायक आयुक्त राजेंद्र लाड़ उपस्थित थे । बैठक की अध्यक्षता मनपा आयुक्त गोविन्द राठौड द्वारा किया गया। राज्य चुनाव आयोग द्वारा वार्डों की संरचना के साथ ही क्षेत्र राजनितिक हलचल शुरू हो गयी । आयोग की वार्ड संरचना को लेकर लोगों में एक चर्चा का विषय बना हुआ है वही स्थानीय राजनितिक पार्टियों के महिला आरक्षण का प्रतिशत बढ़ने से पुरुष वर्ग में अच्छी खासी नाराजगी देखने को मिल रही है।